रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुरूवार को बेटियों के बीच जाकर द आक्सफोर्ड एकेडमी में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। उन्होंने कहा महिलाओं को पुरूषो से अधिक मेहनत करनी पडती है वे अपने सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यों के साथ-साथ घर का भी सारा काम करती हैं। उन्होंने कहा पहले समाज में महिलाओं की बाते नहीं रखी जाती थी लेकिन आज हर क्षेत्र में महिलाओ की बाते रखी जाती है। उन्होंने कहा घर में यदि एक महिला पढी लिखी होती है तो सारा परिवार शिक्षित होता है। उन्होंने कहा सभी बच्चियां महिला हैल्प लाईन 181 व चाईल्ड हैल्प लाईन 1098 को हमेशा याद रखे किसी भी परेशानी मे इन नम्बरो पर काल कर अपने को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा पहले समाज में पुरूषों को अधिक महत्ता दी जाती थी लेकिन आज महिलाएं सर्वोपरि है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा महिला हैल्प लाईन व चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियो को जागरूक करे। कहा आज हर परीक्षा मे बालिकाओ का नाम सबसे उपर आता है इसलिए बालिकाए राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढचढ कर भाग ले स्वच्छ भारत अभियान तभी सार्थक होगा जब हम लोग खुद अपने घर व आस-पास से मुहिम चलाये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वाति जोशी, रोहताश बत्रा व केडी बत्रा द्वारा जिलाधिकारी को बैच लगाकर अलंकृत किया व एरोगेरिया की पौध भेट की गई। इस अवसर पर रोहताष बत्रा ने कहा जिलाधिकारी द्वारा आज जो भी निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन कराया जायेगा व जनजागरूकता अभियान मे एकेडमी हमेशा प्रशासन के साथ रहेगी। विद्यालय के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत अनेक गीतो व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शैलजा भटट, एसीवीओ पूजा पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, युवराज बत्रा आदि उपस्थित थे।