एसओजी टीम पर लकड़ी तस्करों का हमला

0
594

ऊधमसिंहनगर के गदरपुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों की धरपकड़ को गयी एसओजी टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया गया। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी रुद्रपुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। तस्करों को थाने ले जाने के दौरान विरोध करने वालों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आपको बतादे कि कुछ दिन पूर्व गदरपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की सूचना पर दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने खैर के गिल्टो से भरे एक पिकप को कब्जे में ले लिया था। इस दौरान तस्करी कर रहे दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए थे। आज देर शाम रुद्रपुर एसओजी की टीम को तस्करों के गदरपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची एसओजी टीम ने दबिश देकर दो वांछित तस्करों को झगड़पुरी निवासी कुरबान अली और ग्राम मसीद निवासी जहूर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को थाना लाते समय ग्रामीणों ने एसओजी टीम को घेर लिया और विरोध करते हुए तस्करों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो गए और एसओजी टीम को बंधक बना लिया। मामला बिगड़ता देख एसओजी ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर एसएसपी केके वीके, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा पुलिस बल के साथ गदरपुर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मारपीट करने वाले कुछ ग्रामीणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।