मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में कल से शुरु होकर चार दिन चलने वाले विन मंबी ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पूरे देश से लगभग 16 टीमें भाग ले रही हैं। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 5 राज्य पंजाब,उत्तराखंड,कर्नाटक,दिल्ली और हरियाणा 16 टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए खेलेंगी।
वुडस्टॉक के अजय मार्क बताते हैं कि, “स्पोर्ट में होने वाला यह कम्पटिशन वुडस्टॉक स्कूल के स्पोर्ट कैंलेडर का सबसे बड़ा आर्कषण है। नार्थ इंडिया में इस तरह का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, इस टूर्नामेंट में हमें कुछ अद्भूत और जबरदस्त खेल का प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक रहते है ।”
पिछले साल इस मुकाबले के विजेता दिल्ली मार्डन स्कूल (लड़कों) और मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्ट (लड़की) की टीमें एक बार फिर अपने टाइटल को बचाने के लिए दूसरी टीमों के साथ जबरदस्त मैच खेलेंगी।
यह कम्पटीशन वुडस्टाक स्कूल के जैज़ बैंड के परर्फारमेंस के साथ शुरु होगा और 8 तारीख की शाम को सभी टीमें निर्धारित जगहें लेंगी, साथ ही गढ़वाल राइफल मिलिट्री बैंड का बैगपाइपर परर्फामेंस भी होगा। इसके अलावा टूर्नामेंट के अंत में तिब्बतन होम फांउडेशन स्कूल के बच्चों द्वारा याक डांस परर्फामेंस भी होगा।
टूर्नामेंट के क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी, मुख्य अतिथि, के रूप में शिरकत करेंगे।