मसूरी-देहरादून रोपवे की कवायद तेज

0
653
यमुनोत्री

देहरादून, मसूरी-देहरादून रोपवे पर मुख्य रज्जुमार्ग निरीक्षक कार्यालय ने पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार प्रभावित व्यक्तियों द्वारा अगले 30 दिनों के भीतर इस प्रोजेक्ट से संबंधित सुझाव, विचार, टिप्पणियां और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। प्रोजेक्ट से प्रभावित होने वाले लोगों को 24 अगस्त को होने वाली सार्वजनिक सुनवाई के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा मसूरी-देहरादून रोपवे से संबंधित समस्त विवरण लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पास जमा करवा दिए गए हैं और ये वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग की योजना तीव्र गति से इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने की है, जिसके संबंध में कल एग्जिक्यूटिव फाइनेंस कमेटी की मीटिंग भी निर्धारित की गई है। इस प्रोजेक्ट पर फास्टट्रैक की तर्ज पर कार्य हो रहा है और विभाग द्वारा पूर्व में ही इसके संबंध में अभिरुचियों की अभिव्यक्ति जारी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित व्यक्ति अपनी शिकायतें, सुझाव, टिप्पणियां या फिर किसी भी प्रकार की आपत्तियां यूटीडीबी स्थित पर्यटन कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त रोपवे प्रोजेक्ट से संबंधित आपत्तियां या सुझाव जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में भी जमा करवाए जा सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को एग्जीक्यूटिव फाइनेंस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई है, जिसमें आगे की कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे।