(अल्मोड़ा) भेदभाव का आरोप लगाते हुए मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने अब आर पार की लडाई लडने का मन बना लिया है। उत्तरांचल लोनिवि मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने कार्मिकों के आवासों के सामान्य मरम्मत कार्य में विभाग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते अब कर्मचारियों ने विरोध की ठान ली है। कर्मचारियों ने आगामी 4 दिसंबर को अधीक्षण अभियंता प्रथम वृत्त तथा रानीखेत निर्माण खंड परिसर में धरना देंने की बात कहीं है। मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिला सचिव टीका सिंह खोलिया ने कहा कि अधीक्षण अभियंता के निर्देश के बाद भी अब तक संबंधित अधिशासी अभियंताओं की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससेे एसोसिएशन के सदस्यों में रोष बना हुआ है। कहा है कि यदि हित में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।