नैनीताल। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने में किसी प्रकार की देरी होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए इसकी सभी औपचारिकताएं 15 दिसम्बर तक पूरा करें।
बुधवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की विस्तार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं निर्धारित समय अमलीय जामा पहनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर शासन गंभीर है, सभी संबंधित अधिकारी शासन से बेहतर समन्वय बनाते हुए इन घोषणाओं पर कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से संबंधित यदि कोई घोषणा फिजिबल नहीं हैए तो उस बारे भी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई व लघु सिंचाई, युवा कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा, उरेडा, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सहित अन्य विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करतेह हुए कहा कि यदि किसी घोषणा को लेकर उच्च अधिकारियों से किसी तरह के पत्राचार की आवश्यकता है तो तत्काल पत्राचार करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते संबंधित विभाग की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। सीएम घोषणाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जिला स्तर से की जाने वाली सभी औपचारिकताएं 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझोता नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्य विकासपरक एवं जन उपयोगी घोषणाओं को धरतल पर लाने के लिए प्राथकिमता से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डाॅ.तारा आर्या, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक गोपाल स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।