जी एस टी की दिक्कतों को दूर करने के लिए राज्यकर विभाग की कार्यशाला

0
556

रूद्रपुर, राज्यकर विभाग की ओर से आज मण्डी सभागार रूद्रपुर मे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का शुभारम्भ प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत द्वारा किया गया।

राज्यकर विभाग द्वारा जीएसटी को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले के तमाम उद्योगपति, व्यपारी ओर विधायक सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान जीएसटी को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर लोगो से सुझाव भी लिए गए।

वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि, “आजादी के बाद देश मे यह पहला अवसर है कि वर्तमान समय में देश आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है। पिछले डेढ वर्ष पहले देशभर मे लागू जीएसटी एक देश एक कर के सुखद परिणाम सामने आये है। जीएसटी लागू होने से जहां आम व्यापारियो को सभी सुविधाये आँनलाइन मिली है वही उपभोक्ताओ को भी जीएसटी का लाभ हुआ है। रिफंड, पंजीकरण तथा पेमेन्ट की सभी प्रक्रियायें आँनलाइन कर दी गई है।”

जीएसटी प्रकिया को व्यापारियों को समझाने के लिए प्रदेशभर मे सरकार द्वारा 800 से ज्यादा कार्यशालाये आयोजित कर 32 हजार व्यापारियों से दो तरफा संवाद कायम किया गया है। व्यापारियो की समस्याओं के निराकरण तथा उनको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में जीएसटी मित्र बनाये गये है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां जीएसटी मित्र व्यवस्था प्रभावी है।

उन्होने बताया कि, “वैटकर प्रणाली से कही ज्यादा व्यापारी जीएसटी व्यवस्था मे पंजीकृत हुये है जो कि एक रिकार्ड है। उन्होने बताया कि राज्यकर विभाग द्वारा प्रदेश के अन्य जनपदों मे भी व्यापारियों के बीच कार्यशालायें आयोजित कर जीएसटी प्रणाली के सम्बन्ध मे जानकारी दी जायेगी।”