तीर्थनगरी के मंदिरों में श्रद्धालुओं रही भीड़

0
659

ऋषिकेश, शारदीय नवरात्र के छठवे दिन तीर्थ नगरी के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा। मंदिरों में दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

शीशम झाड़ी स्थित देवी मां का कात्यायनी मंदिर में प्रात काल से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर में लगनी शुरू हो गई थी। दिन भर यह सिलसिला अनवरत रूप से जारी रहा। देर शांम महा आरती के पश्चात मंदिर में स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं ने मां की भेंटे प्रस्तुत की। मनिराम मार्ग स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर में मां के विभिन्न रूपों का भव्य श्रृंगार किया गया है। प्रतीत नगर स्थित सिद्ध पीठ होशियारी माता मंदिर में आज छठ में शब्द रूप में मां कात्यायनी की पूजा की गई। घंट-घड़ियाल की गूंज से पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया है।

मंदिर के पुजारी गोविंद अधिकारी ने बताया कि माता कात्यायनी को शादी की बाधाएं रोकने वाली माता कहा जाता है। मान्यता है कि जिस भी लड़की की शादी में बाधा आ रही होती है, उन्हें मां कात्यायनी की खास पूजा करनी चाहिए।