फिर से यामी-आयुष्मान की जोड़ी

0
545

मुंबई, शुजित सरकार की फिल्म विकी डोनर में काम कर चुकी यामी गौतम और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है और इस बार ये जोड़ी दिनेश विजन की कंपनी की फिल्म बाला में नजर आएगी।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे, जिन्होंने पिछले साल बाक्स आफिस पर सफल रही हारर फिल्म स्त्री का निर्देशन किया था। विकी डोनर से यामी गौतम और आयुष्मान खुराना के कैरिअर की शुरुआत हुई थी। इस जोड़ी की दूसरी फिल्म को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान इस फिल्म में एक गंजे आदमी की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो इस बात से परेशान है कि उसके बाल तेजी से झड़ते जा रहे हैं और इसी परेशानी की वजह से वो एक दिन गंजा हो जाता है। इसी परेशानी के बैकड्राप में यामी के साथ आयुष्मान की लव स्टोरी शुरु होती है। अमर कौशिक इसे रोमांटिक कामेडी बताते हैं।

जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो रही है। कहा जाता है कि लगातार दो महीने तक इस फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी और इसे इसी साल के आखिर में रिलीज करने का इरादा है। आयुष्मान खुराना इन दिनों अनुभव सिन्हा की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसमें वे पहली बार एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।