देहरादून, बीते तीन दिन हुई लगातार बारिश से प्रदेश में हाईवे सहित विभिन्न सड़के प्रभावित रही। मलवा और पत्थर आने से चारधाम यात्रा मार्ग जगह-जगह अवरुद्ध हो गए थे। मंगलवार को बदरीनाथ,यमुनोत्री मार्ग यात्रियों के खोल दिया गया। केदारनाथ मार्ग नहीं खुल पाया है मार्ग को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार, देहरादून जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। चमोली जिले में नौ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-107) डोलिया देवी मंदिर व बासवाड के समीप पत्थर मलबा आने के कारण अवरूद्ध है। सोनप्रयाग श्री केदारनाथ पैदल मार्ग खुला हुआ है। पौड़ी जिले में 15 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। हरिद्वार जिले में एक जिला मार्ग अवरुद्ध है। अल्मोड़ा जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध। पिथौरागढ़ में चार ग्रामीण सड़क अवरुद्ध है। नैनीताल में दो सड़क, बागेश्वर में दो ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 09) चल्थी, सिन्याणी अनोड़ी टिफिनटॉप के समीप अवरूद्ध है जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जनपद में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरूद्ध है।
प्रदेश में मंगलवार सुबह से मौसम साफ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज के साथ हो सकती है। 4000 से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ पड़ने की संभावना है