यमुनोत्री मंदिर मार्ग का मेन पुल बहा, रेस्क्यू जारी

0
727

उत्तराकशी/बड़कोट। जिले के बड़कोट स्थित यमुनोत्री मार्ग पर मंगलवार प्रातः छह बजे तेज बारिश से यमुनोत्री मन्दिर मार्ग का मेन पुल मार्ग बह जाने व मार्ग पर पत्थर आ जा आने से यात्री फंस गए। घटना की सूचना पर तत्काल एसडीआरफ व जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है।
बड़कोट एसडीएम के अनुसार, प्रशासन और एसडीआरफ टीम द्वारा सभी 11 यात्रियों एवं 40-50 स्थानीय लोगों को रोप लैडर के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते यमुनोत्री मन्दिर मार्ग का मेन पुल के बह जाने से एवं मार्ग के अन्य जगहों से अवरुद्ध हो गया। पुल व मंदिर भोजनालय को क्षति पहुँची है। रेस्क्यू कार्य जारी है।