यशपाल आर्या ने छोड़ा हाथ का साथ पहुंचे कमल की छाया में

0
993

चुनावी माहौल में उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के कैबिनेट मंत्री औऱ बाजपुर से पार्टी के वरिष्ठ विधायक औऱ नेता यशपाल आर्या आज कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये। दिल्ली मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में ज्वाइनिंग कराई गई।इस मौके पर बोलते हुए आर्या ने भावुक होते हुए कहा कि “जिंदगी के 40 साल मैने कांग्रेस को दे दिये और अब भारी मन से पार्टी को छोड़ कर बीजेपी नेतृत्व के साथ काम करने को आ गया हूं”। उन्होने कहा कि “आज मेरे मन में पीड़ा है परिवार छोड़ने का दर्द है पर कांग्रेस में सब कुछ बदल रहा है। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हो रही है।”  गौरतलब है कि कांग्रेस में काफी समय से टिकटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। यशपाल आर्या भी अपने और अपने बेटे दोनों के लिये टिकट की मांग पर अड़े हुए थे। लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और आलाकमान एक परिवार एक टिकट पर जोर दे रहा था। इसके चलते यशपाल आर्या के बेटे के लिये टिकट खटाई में पड़ता दिख रहा था। आर्या के बीजेपी में आने के बाद कांग्रेस के और नेताओं के भी पाला बदलकर बीजेपी का दामन थामने की खबरें आ रही हैं।

FullSizeRender-5

यशपाल आर्या राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे। वो पार्टी अध्यक्ष रहने के साथ साथ सरकार में वरिष्ठ मंत्री भी थे। कुमाऊं के तराई क्षेत्र  उधमसिंह नगर आधि में उनका अच्छा दबदबा है। हालाकि कांग्रेस फिलहाल इसे आर्या पर अवसरवादी और दबाव की राजनीति करना का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जनता कांग्रेस के साथ है और चुनावों में इसका जवाब आर्या को मिलेगा।सोमवार को एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम कर रहे थे उसी समय दिल्ली में बीजेपी ने ये झटका देकर ये बात तो तय कर दी है कि ऐन चुनाव के समय आर्या के इस कदम का राज्य में कांग्रेस के राजनीतिक समीकरणों पर असर ज़रूर पड़ेगा।