सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद येचुरी माकपा नेता से मिलने जाएंगे श्रीनगर

0
531

नई दिल्ली,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति दिए जाने के बाद जम्मू कश्मीर जाकर पार्टी नेता मोहम्मद युसूफ तरिगामी से भेंट करेंगे।

येचुरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति दी है और वह वहां से लौटकर न्यायालय को तरिगामी की सेहत के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि लौटने के बाद ही वह अपनी यात्रा के बारे में कोई बयान देंगे।

माकपा महासचिव ने कहा कि तरिगामी पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य हैं और 24 वर्षों तक विधानसभा के सदस्य रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर हमें चिंता है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को येचुरी को जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति दे दी थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने माकपा महासचिव को हिदायत दी थी कि वह अपनी यात्रा को तरिगामी का कुशलक्षेम पूछने तक ही सीमित रखें तथा किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में लिप्त न हों। न्यायालय ने यह भी कहा की यदि येचुरी किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में शामिल होते हैं तो राज्य प्रशासन इस बारे में न्यायालय को सूचित कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि येचुरी पिछले दिनों दो बार जम्मू कश्मीर की यात्रा के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचे थे। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया।