उत्तराखंड में 19 जुलाई तक यलो अलर्ट

    0
    578
    मानसून

    उत्तराखंड में अगले 19 जुलाई तक मौसम को लेकर देहरादून सहित पर्वतीय जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून और नैनीताल, पिथौरागढ़ में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मानसून का प्रभाव आगे भी राज्य में बने रहने की संभावना है। चेतावनी को लेकर प्रशासन और आपदा विभाग एहतियात बरत रहा है।

    मानसून सक्रिय होने से राज्य में पिछले कई दिनों से पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से सुहाना हो गया। देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में गुरुवार सुबह से धूप खिली है। आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। सुबह 10 बजे के बाद सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपने लगे हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज के लिए कोई अलर्ट नहीं है। देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब चार डिग्री कम था। आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है।

    राज्य में पिछले सात दिनों में सामान्य से सात फीसदी कम बारिश हुई है। ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी में इस हफ्ते बारिश की कमी से आंकड़े पर असर पड़ा है। पिछले 24 घंटे में ऊखीमठ में 159 एमएम, यमकेश्वर में 72.5, चम्पावत में 85.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। गैरसैंण में 64, पोखरी में 62 मिमी. बारिश दर्ज हुई।

    मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 19 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोलह जुलाई को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। 17 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून,नैनीताल,अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं जबकि 18 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं -कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और 19 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून,पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।