योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी में बही योग की गंगा

0
827

ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के मौके पर योग की राजधानी के नाम से विख्यात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश पूरी तरह योगमय नजर आई। धर्मनगरी में सूर्योदय के साथ योगाचार्यों से लेकर यात्रियों और श्रद्धालु तक सभी योग की धारा में बहते दिखे। तीर्थ नगरी की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर यूआईपीएस व गंगा सभा द्वारा योग का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ योग किया।
विख्यात योग गुरु कर्णपाल महाराज ने लक्कड़ घाट स्थित आश्रम में लोगों को विश्व योग दिवस पर नियमित रूप से योगाभ्यास कराने का संकल्प दिलाने के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण आसन कराए। उन्होंने आईडीपीएल स्थित शिवालिक योजना में भी जवानों को योग कराया। इस दौरान विभिन्न आसनों में प्रयुक्त होने वाले शब्दों से गूंज कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। राजकीय बालिका इण्टर कालेज में एनएसएस अधिकारी उर्मिला रांगण के दिशा निर्देशन में एनएसएस से जुड़़ी छात्राओं ने योगाभ्यास किया। शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी योग की गंगा में गोते लगाए।
विश्व योग दिवस पर योग का प्रमुख केंद्र गंगा पार परमार्थ निकेतन रहा। पौ फटते ही परमार्थ घाट पर योगाभ्यास करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों सहित सात समुंदर पार से आए विदेशियों की जबरदस्त भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आश्रम के योग विशेषज्ञों द्वारा विश्व योग दिवस पर तमाम योग जिज्ञासुओं को संगीत की धुन पर योगाभ्यास कराया गया। ढालवाला स्थित एम आई टी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम मे संस्थान के सचिव एच जी जुयाल ने कहा कि वेदों से निकली प्राचीनतम योग विद्या आज के देश-दुनिया के कोने-कोने में पहुंच चुकी है। योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का वाहक है। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का आधार है। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया।
विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एचओडी रजनीश पांडे और एमएस रजा ने भी विचार व्यक्त किए। संस्थान की शिक्षिका भारती कौशिक द्वारा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर रवि कुमार, योगेश, शिल्पी कुकरेजा, रितेश जोशी, पीपी पुरोहित आदि मौजूद थे। वहीं ओंकार आनंद इंस्टिट्यूट में भी योग दिवस पर छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। संस्थान के मोहित धस्माना, भरत कुमार ,राजुल दत्त, सचिन गर्ग, डॉक्टर पूनम थपलियाल योग शिक्षक मीन मिर्षा के दिशा निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया।
संत निरंकारी चैरिटैबल फाउण्डेशन के लगभग 250 अनुयायियों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। नगर पालिका स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में निरंकारी चैरिटेबल के सभी सेवादार प्रात 5.30 बजे पहुंचे और सेवादल, एसएनसीएफ व साधसंगत के अनुयायियो ने योग दिवस के अवसर पर योग किया। योगा शिक्षक सुमित थलवाल और गीत बत्रा के दिशा निर्देश में सभी ने योगाभ्यास किया। जिसमे घुटनों के दर्द, कमर दर्द व रीड की हड्डी, सुर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि योगासन मुख्यरूप से कराये गये। इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया भी योगाचार्यों द्वारा बताया गया।
योग शिविर में ऋषिकेश, आईडीपीएल, ढालवाला, 14 बीघा, शीशमझाडी, विस्थापित क्षेत्र एवं श्यामपुर आदि से सेवादारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नंरेद्र नगर कमल सिंह , ब्रांच प्रमुख हरीश बांगा, संचालक दुश्यंत कुमार वैद्य, महादेव कुडियाल, धमेन्द्र पयाल, सुरेंद्र कथूरिया, राजु बत्रा, राजन निरंकारी, अनिल लिंगवाल, अवनीत कुमार, पृथ्वी रमोला, बिजेंद्र रतूडी, जीराम स्वरूप आदि शामिल रहे।