अब उत्तराखण्ड विधानसभा में हर महीने की 21 तारीख को होगा योग

0
686

देहरादून, उत्तराखण्ड विधानसभा में अब प्रत्येक माह की 21 तारीख़ को विधानसभा परिसर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से करवाया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विचार-विमर्श के बाद प्रत्येक माह की 21 तारीख़ को विधानसभा परिसर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रातः नौ बजे विधानसभा में नियमित योगा कार्यक्रम आयोजित होगा।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “हम सब उत्तराखण्ड वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष योग दिवस देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि की धरती पर मनाया। यह हमारी देवभूमि के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हम सभी को पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता दिखानी चाहिए।”

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में योग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित शुभारंभ करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि योग कार्यक्रम के दौरान अविरल योग पीठ, ऋषिकेश के योग प्रशिक्षकों ने योग का प्रशिक्षण दिया साथ ही योगासनों से भी परिचित कराया। इस मौके पर अध्यक्ष सहित विधानसभा के समस्त स्टाफ ने पूरी आत्मियता से योग का अभ्यास किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा परिसर में विगत वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसी स्थान पर हमने योग दिवस में अपनी भूमिका अदा की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम भी हम सबने महसूस किये होंगे। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। योग के माध्यम से आत्मिक संतुष्टि, शांति और ऊर्जावान चेतना की अनुभूति प्राप्त होती है, जिससे हमारा जीवन तनाव मुक्त तथा हर दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान है। संसार की प्रथम पुस्तक ऋग्वेद में कई स्थानों पर योग की क्रियाओं के विषय में उल्लेख मिलता है।