जल्द होगी चीन में योग केन्द्र की स्थापना: बालकृष्ण

0
764

हरिद्वार, चीन में योग के प्रमुख सलाहकार पण्डित यू. आनन्द पतंजलि पहुंचे, उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के साथ वार्ता में भारत-चीन में योग-आयुर्वेद के विकास व विस्तार आदि विषयों पर चर्चा की।

यू. आनन्द ने कहा कि पतंजलि योग के क्षेत्र में विश्वसनीय कार्य कर रहा है। चीन में योग की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षक देश-विदेश में योग को प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं। चीन में भी पतंजलि का योग केन्द्र स्थापित हो जिससे चीन के नागरिकों को भी योग सम्बन्धी सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आचार्य से चीन में योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना योगदान देने का आग्रह किया।

आनन्द के साथ नेपाल-भूटान से सम्बन्धित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर किरणलाल श्रेष्ठ और भारत के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान शिष्ट मण्डल ने कहा कि पतंजलि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। उन्होंने आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय तथा पतंजलि आयुर्वेद काॅलेज के जैसे शिक्षा केन्द्रों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा ऐसे ही शिक्षा केन्द्र चीन में भी स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के साथ रोटरी क्लब तथा पतंजलि योगपीठ के साझा प्रयास से विद्यालय निर्माण के सन्दर्भ में भी चर्चा की।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में योग घर-घर में अपनी पहुंच बना रहा है। चीन जैसे देश में योग की मांग होना एक शुभ संकेत है। योग के विस्तार के लिए जल्द ही हम चीन में योग तथा शिक्षा के केन्द्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।