पतंजलि बनायेगा कपड़े, रामदेव ने किया ‘पतंजलि परिधान’ शोरूम का उद्घाटन

0
1210

नई दिल्ली, योगगुरु बाबा रामदेव ने दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित नेताजी सुभाष प्लेस में देश के पहले ‘पतंजलि परिधान’ शोरूम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पतंजलि ने कपड़ा उद्योग में पदार्पण कर लिया। त्योहारों के मौके पर पतंजलि के कपड़ों पर अगले पांच दिनों तक 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय भारतीय पहलवान सुशील कुमार और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी मौजूद थे।

बाबा रामदेव ने कहा कि सवा लाख करोड़ रुपये के कपड़ा उद्योग में भारतीय ब्रांडों की हिस्सेदारी न के बराबर है। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग क्षेत्र में स्वदेशी को गौरव नहीं मिला था। रामदेव ने कहा कि वह अब इस क्षेत्र में भी विदेशी कंपनियों का पछाड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य मार्च 2019 तक ऐसे 100 शोरूम और मार्च 2020 तक 500 शोरूम खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों का निर्यात भी किया जाएगा और अगले साल से पंतजलि परिधान की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू की जाएगी।

पतंजलि के नाम से जींस की घोषणा के बावजूद उसे यह टैग नहीं दिए जाने के सवाल पर रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि पतंजलि एक ऋषि थे और वह जींस नहीं पहनते थे। इसी तरह जूतों आदि पर भी उनके नाम का इस्तेमाल शोभा नहीं देता। ऐसे ही कुछ अन्य कारणों को मद्देनजर पतंजलि परिधान के उत्पादों को आस्था, संस्कार और लिव फीट के ब्रांड नाम से बाजार में बिक्री के लिए उतारा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के जींस सहित अन्य उत्पाद विदेशी कंपनियों से काफी सस्ते हैं।

उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी कपड़ों का विशेष केंद्र है यहां पर एक ही छत के नीचे पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए डेनिम, एथनिक और कैजुअल कैटेगरी के पैंट, शर्ट, जींस और लंगोट से लेकर लहंगा और साड़ी तक सभी हैं। इतना ही नहीं यहां चमड़े के उत्पाद नहीं हैं बल्कि बेल्ट और महिलाओं व पुरुषों के पर्स के लिए कृत्रिम चपड़े का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यहां उत्तराखंड की देशी भेड़ की ऊन से बनी लोई, खादी का मास्क और चंदन की खुशबू देने वाला कुर्ता, योगा के लिए बांस से बने कपड़े, स्किन फ्रेंडली कपड़े जो एलर्जी से बचाने में मददगार होंगे। इसके अलावा खड़ाऊं, जूते, अंडरगारमेंट्स, एलोवेरा तौलिया, कोल्हापुर की चादरें और तौलिया सहित 35 सौ से ज्यादा उत्पाद हैं।

इस दौरान बाबा रामदेव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मफलर पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें ठंड बहुत लगती है। इसलिए वह उन्हें पतंजलि परिधान की तरफ से मफलर भिजवाएंगे।