लाखो की चरस के साथ एक गिरफ्तार

0
664

रुद्रपुर, कुमाऊ एसटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम द्वारा 4 किलो 600 ग्राम चरस के साथ 53 हजार की नगदी सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

रुद्रपुर कोतवाली व कुमाऊ एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम द्वारा सिब्बल सिनेमा के पास बागेश्वर निवासी पूरन सिंह पांडा को 4 किलो छ सौ ग्राम चरस के साथ देर रात गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि बागेश्वर निवासी पुरन सिंह पांडा लगभग 5 किलो चरस की डिलीवरी करने रुद्रपुर आया है, जिसके बाद एसटीएफ व कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जब सिब्बल सिनेमा के पास छापा मारा तो पुरन से 4 किलो 6 सौ ग्राम चरस के साथ साथ 53 हजार 4 सौ रुपये भी बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपी पुरन द्वारा बताया कि वो कई बार चरस की खेप रुद्रपुर ला चूका है कल भी वो बागेश्वर से चरस लेकर रुद्रपुर पहुचा था, जहा पर बिलासपुर के एक चरस तस्कर को चरस देनी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मय चरस के साथ उसे पकड़ लिया। अंतरास्ट्रीय बाज़र में चरस की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आकि जा रही है।

वही एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अरोपी बागेश्वर से चरस लेकर रुद्रपुर आया था। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा दबिस दी गयी और मौके से 4 किलो 6 सौ ग्राम चरस बरामद करते हुए लगभग 53 हजार की नगदी भी बरामद हुई है अरोपी के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।