एक फोन कॉल पर युवा बांट रहें हैं गरीबों को कंबल

0
539
ऋषिकेश,  सियासी लाभ या अन्य किसी स्वार्थ से परे हट कर गरीबों की मदद करना अलग बात है। शहर में युवाओं की फाैज ठंड से ठिठुर रहे गरीब तबके के लोगों को कंबल बांट कर इंसानी फर्ज अदा करने में जुटी है।
नगर पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने कुछ लोगों के सहयोग से एक टीम तैयार की है जो कि प्रतिदिन सड़कों पर रात्रि को सोने वाले गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ा रही है। इनके इस कार्य की तीर्थ नगरी में काफी सराहना हो रही है।
गढ़वाल के मुख्य द्वार कहे जाने वाले ऋषिकेश में सर्दी चरम पर है। ऐसे में युवाओं ने गरीबों को कंबल बांटने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया जा रहा है, कि कहीं भी कोई गरीब और मजलूम कंबल विहीन दिखे तो फोन करें उस तक तुरंत कंबल पहुंचा दिया जाएगा।
युवाओं की टीम का नेतृत्व कर रहे पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए गरीबों की जान बचाने के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं की यह कोशिशें अन्य संस्थाओं को भी गरीबों की मदद के लिए प्रेरित करेगी। कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्य करना चाहिए। हम जब तक रहेंगे तब तक समाज की ऐसी सेवा करते रहेंगे।