पर्स अौर मोबाईल चोरी कर करते थे स्मैक का सेवन

0
715

जनपद देहरादून मे हो रही टप्पेबाजी व पर्स छीनने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए, घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को निर्देशित किया गया था। वाहन चैकिंग व अनावरण हेतु निर्देश दिये गये प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा लगातार सघन वाहन चैकिंग करते हुये थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा विगत सप्ताह में बिना नम्बर प्लेट, संदिग्ध नवयुवकों की चैकिंग के दौरान कुल 178 दुपहिया वाहन सीज करते हुये 275 चालान किये गये व संयोजन शुल्क 46500 / रूपये वसूल किये गये।

WhatsApp Image 2017-04-18 at 16.35.36

इसी चैकिंग अभियान के दौरान पथरीबाग चौक पर चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी नम्बर आती दिखायी दी जिसमें 2 कम उम्र के नवयुवक बैठे थे जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, उक्त स्कूटी को रोका चूकि उक्त स्कूटी कुछ दिन पहले थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रबनी में पर्स छीनने वाली घटना से मेल खाती थी, स्कूटी में बैठे दोनों लडको से स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा तो वाहन के कागज नही दिखा सके व टाल मटोल करने लगे।  इनसे संदिग्धता प्रतीत होने पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो वाहन चलाने वाले ने अपना नाम सूरज सिंह गोन अौर आशु बताया। सूरज की तलाशी लेने पर एक मोबाईल सैमसंग गोल्डन कलर बरामद हुआ जिस पर कोई सिम नही था इसी प्रकार का मोबाईल चन्द्रबनी में पर्स छीनने वाली घटना में वादिया द्वारा अपनी तहरीर में अंकित किया गया था ।

सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम 7-8 लडके स्मैक पीने के आदी है व अपने नशे की पूर्ति के लिये हम लोग आपस में मिलकर पर्स छीनने व मोबाईल छीनने के काम करते है व छीने हुये रूपयो व मोबाईल को कही भी बेचकर प्राप्त रूपयों से ही नशे की सामग्री खरीदते है, हम देहरादून, रुडकी, सहारनपुर व हरिद्वार घूमने तक भी मोटर साईकिलो में चले जाते है व जहा भी हमें नशा उपलब्ध होता था। सूरज के बतायेनुसार उसकी निशा देही पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 206 / 17 धारा 356 / 379 व मु0अ0स0 208 / 17 धारा 356 / 379 भादवि में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामान व अन्य अभियुक्तों को अलग – अलग जगह से गिरप्तार कर मुकदमा उपरोक्त व से सम्बन्धित माल व अन्य माल बरामद किया गया ।