शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

0
1065

देहरादून। पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक उत्तरकाशी में मत्स्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। मामला थाना सहसपुर क्षेत्र का है। इस संबंध में सोमवार को थाना सहसपुर पर ग्राम डोभरी थाना सहसपुर देहरादुन निवासी एक युवती ने तहरीर दी थी।
युवती ने तहरीर में बताया कि वर्ष 2014 में एक विवाह समारोह में उसकी मुलाकात राजपाल पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम ढकरानी थाना सहसपुर देहरादून से हुई थी। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई। मुलाकात के दौरान ही दोनों फोन नंबर का लेनदेन भी कर लिया। फिर दोनों में बाते होने लगी और आपस में मिलने लगे।
युवती ने आरोप लगाया कि इसी दौरान राजपाल ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने कहा कुछ दिन पहले उसको पता चला कि राजपाल ने अपना रिश्ता कही और कर लिया है। जब वह संपर्क की तो राजपाल ने शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त राजपाल को सोमवार रात में ढकरानी से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त राजपाल ने पूछताछ पर युवती से संबंध होनी की बात स्वीकार किया और खुद को दूसरी जाति से होना बताते हुए शादी से इनकार किया।