नाबालिग लड़की के आत्महत्या मामले एक युवक गिरफ्तार

0
671
File Photo: Crime

देहरादून, थाना कैंट क्षेत्र के आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ में बीते 18 नवम्बर को नाबालिग लड़की के फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

बीते 18 नवंबर को इस संबंध में मृतका के पिता ने चौकी बिंदाल थाना कैंट पर जुबेर खान पुत्र शहाबुद्दीन व एक अन्य युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में आरोप लगाया था। पुलिस जांच के दौरान घटना से संबंधित साक्ष्यों का संकलन कर घटनास्थल के आसपास निवासी लोगों के बयान अंकित किये। अब तक की विवेचना में तथ्य प्रकाश में आये की मामले में नामित एक अभियुक्त द्वारा मृतका से प्रेम प्रसंग कर उसको बहला-फुसलाकर घुमाने ले जाकर उसके साथ फोटो खींचे गए थे। मृतका द्वारा अपने फोटो की मांग लगातार उससे की जा रही थी, अभियुक्त मृतका को आते जाते समय रास्ते में धमकाता रहता था।

18 नवंबर को भी मृतका द्वारा अपने फोटो के संबंध में उसे फोन किया गया था। आरोपी के बर्ताव से आहत होकर मृतका ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। विवेचना से प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर आरोपी युवक को यमुना कॉलोनी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर उसकी उम्र 17 वर्ष 06 माह पाई गई। जिससे आरोपी को किशोर बोर्ड न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद में भेजा गया।