युवक गिरफ्तार, 22 बोतल अवैध शराब बरामद

0
807

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड घाट पुलिस चौकी की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हरियाणा ब्रांड की 22 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है।
पुलिस चौकी प्रभारी घाट विनोद कुमार गोला ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वाहनों की जांच अभियान के तहत भेटी पुल के पास एक युवक को रोककर जांच-पड़ताल की गई तो उसके पास से 22 बोलत हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी का नाम हरीश पुरोहित है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।