पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 14 अवैध तमंचे के साथ युवक को दबोचा

0
1310

कुछ नाबालिक किशोरों का सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने का शौक पुलिस को अवैध रूप से तमंचा बेचने वालों के दरवाजे तक पहुंचा गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मारकर मौके से 14 अवैध तमंचे बरामद करने में सफलता हासिल की जिसमें से चार तमंचे चालू हालत में थे तो 10 जंग लगे हुए थे। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में कुछ नाबालिक किशोरों द्वारा एक अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर पोस्ट की गई थी, जिसके चर्चित होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए।

पुलिस ने अपने कुछ तेज तर्रार सिपाहियों को मामले की तह में जाने के लिए लगाया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि शिव मंदिर वार्ड नंबर-4 में रहने वाले एक परिवार के युवक द्वारा अवैध रूप से तमंचे की खरीद फरोख्त का कारोबार किया जाता है, जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। बीती सायं मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के निर्देश पर उपनिरीक्षक जावेद हसन, ललित जोशी एवं मनोहर चंद के नेतृत्व में सिपाही रविंद्र सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, महिला सिपाही कल्पना भारती एवं संगीता आर्य की टीम के साथ शिव मंदिर वार्ड नंबर- 4 में विशाल दुबे नामक युवक के घर पर छापा मारकर एक कट्टे में छुपा कर रखे हुए 14 अवैध तमंचों को बरामद करने में सफलता हासिल की।

पुलिस की छापामार कार्यवाही के दौरान विशाल दुबे घर पर नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमों को लगा दिया। रात्रि करीब 10 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने विशाल दुबे को सकैनिया मोड़ तिराहे के पास से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी विशाल दुबे के खिलाफ धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।