एटीएम में तोड़फोड़ कर ए.टी.एम का लॉक तोड़ने वाला चंद घंटों में गिरफ्तार

0
748

मुख्य शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, कुंवर जितेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि सुबह करीब 7:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक के बाहर लगे एटीएम में तोड़फोड़ कर ए.टी.एम का लॉक तोड़ दिया व ए.टी.एम में लगा कैमरा चोरी कर लिया।

तहरीर के आधार पर चौकी धारा थाना कोतवली नगर में मु.अ.सं 533/17 धारा 379/411/427 पंजीकृत किया गया। घटना के जल्द अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

प्रभारी निरीक्षक ने चौकी प्रभारी धारा उ.नि. कुलदीप पंत के नेतृत्व में टीम गठित की व टीम ने उक्त ए.टी.एम में लगे सीसीटीवी की फुटेज हो कब्जे में लेकर अवलोकन कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चिन्हित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश करते हुए उसे गांधी पार्क के पास से दिनेश रावत,निवासी ग्राम खंलड पट्टी भदूरा, टिहरी गढ़वाल, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।

बरामद माल :-

1- एक सीसीटीवी कैमरा
2- 1 पेचकस
3- 1 प्लास