किशोरी से छेड़छाड़ पर हंगामा

0
608

हरिद्वार, धनौरी में किशोरी से छेड़छाड़ को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीन युवकों के बीच में मारपीट हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों युवक फरार हो गए। किशोरी घर से पैदल जा रही थी, जब वह तिरछे पुल के पास पहुंची तो पहले से खड़े एक युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद पीछे से आए दो युवकों ने आरोपी को पकड़ लिया। उनके बीच में मारपीट होने के बाद हंगामा हो गया।

राह चलते लोगों ने मारपीट कर रहे युवकों को किसी तरह से छुड़ाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीनों युवक फरार हो गए। इसके अलावा रानीपुर के गांव सलेमपुर के बाहर बिजनौर निवासी महिला बबीता के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक हन्नी ने मारपीट कर दी।

महिला ने पुलिस को सूचना दे दी,  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश की, लेकिन हमलावर वहां से भाग निकला। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।