सब्जी बनाते हुए कैसे जली आग, युवक झुलसा

0
1227

काशीपुर- लजीज पकवान की चाह में छोंका लगाते समय कढ़ाई में अचानक आग लगने से युवक आग की चपेट में आ गया। जिससे युवक का पूरा शरीर आग ने कब्जे में ले लिया। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। युवक को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

काशीपुर के बरखेड़ा पांडे निवासी राजेश मजदूरी करता है। पत्नी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। मंगलवार दोपहर भी राजेश शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों को गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान युवक नशे में गैस पर कढ़ाई रख हरे साग में छोंका लगाने लगा। अचानक कढ़ाई में आग की लपटें उठ गईं। इससे युवक आग की चपेट में आ गया। युवक का पूरा शरीर झुलस गया। चीख पुकार सुन परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से परिजनों ने युवक को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताकर उसे हर सेंटर रेफर कर दिया।