घर मे लगी आग जिंदा जला युवक

0
559

रुद्रपुर के रम्पुरा स्थित चौरासी घन्टे मंदिर के एक कमरे में आग लग गयी , आग की चपेट में आने से मंदिर के सेवादार चन्द्र पाल की मौत हो गयी, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा स्थित चौरासी शिव मंदिर में सेवा दार के कमरे में आग लग गयी, आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया जिसकी चपेट में आने से मंदिर के सेवादार की मौत हो गयी घटना का पता तब चला जब सुबह लोग मंदिर में पूजा करने को पहुचे। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पूरे मामले की जाच में जुट गई पुलिस ने बताया कि, जा रहा है कि रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी चंद्रपाल लंबे समय से शिव मंदिर में सेवादार का काम करता था। और वही मंदिर परिषर में रहते थे कल देर रात वो हीटर जला कर अपने रूम में सो गया। माना जा रहा है जिस कारण रूम में सो रहे सेवादार चंद्रपाल की रजाई में आग लग गयी और उसकी चपेट में आने के चलते चंद्रपाल झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मौत की खबर मिलते ही लोगो का मंदिर परिषर में जमावड़ा लग गया, मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।