युवक ने की आत्महत्या

0
703

सिटी कंट्रोल रूम को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि सुधोवाला फ्रेंड्स होस्टल में एक लड़का दरवाजा नही खोल रहा है और खिड़की से देखा तो लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी झाझरा पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचें और मौके पर मौजूद लोगों के सामने दरवाजा तोड़ा गया तो देखा लड़के द्वारा पंखे पर गमछे से फांसी लगाई गई है और लड़के की मृत्यु हो चुकी है।

जानकारी की गई तो लड़के का नाम आरेन्द्र सिंह, पुत्र नेत सिंह, निवासी चितरी, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया गया।आरेन्द्र की उम्र 17 साल थी, हाल शिक्षारत बी.एफ.आई.टी कॉलेज, सुधोवाला, प्रेमनगर, देहरादून में अभी 15 दिन पहले बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लिया था। मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। आत्महत्या करने के बारे मे जानकारी की गई तो पता चला है कि मृतक कुछ दिन से पढ़ाई को लेकर तनाव मैं था।

मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है।  शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।