युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0
629

हरिद्वार, पारिवारिक कलह के चलते रविवार को एक युवक ने पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से लटका पाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक की पहचान सुधीर (25) पुत्र घसीटू निवासी फेरूपुर के रूप में हुई है।  पथरी थाना प्रभारी गजेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे फेरूपुर के पास एक खेत में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुधीर परिवारिक कलह की वजह से परिजनों से नाराज था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।