युवक ने गंग नहर में लगाई छलांग, वीडियो वायरल

0
705

हरिद्वार, रानीपुर झील में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। युवक कौन था इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रानीपुर झाल स्थित गंगनहर में कूदने की तैयारी करता हुआ नजर आ रहा है। युवक के पुल से कूदने पर वहां जमा भीड़ ने युवक को रोकने का प्रयास किया, किन्तु युवक ने नहर में छलांग लगा दी। एक युवक उसे बचाने के लिए पुल के नीचे की तरफ बनी चहारदीवारी से उतर बावजूद इसके युवक ने छलांग लगा दी।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की नहर में कूदकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन अभी तक युवक के बारे में किसी ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।