प्रेमिका से फोन पर बहस के बाद प्रेमी ने लगाई फांसी

0
847

देहरादून,  कोतवाली मसूरी क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुरेश थापा पुत्र धनबहादुर निवासी हैप्पीवेली मसूरी के रूप में हुई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुचकर मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा दिया है। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रंसग मना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मौके पर कमरे के बाहर मृतक के परिजन ओर आस पड़ोस के लोग मौजूद थे और कमरे के दरवाजा खुला था। दरवाजा नीचे की तरफ से टूटा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि जब मृतक ने दरवाजा नही खोल तो दरवाजा नीचे से तोड़ कर दरवाजा खोला तो मृतक रस्सी से लटका मिला।

बताया कि बीती रात करीब दो ढाई बजे के बीच मृतक की अपनी प्रेमिका निवासी केमलबैक के साथ फोन पर कुछ बहस हुई थी। उसके बाद से ही प्रेमिका मृतक सुरेश को लगातार फोन कर रही थी। जब सुरेश ने फोन नहीं उठाया तो वह करीब 10 बजे उसके कमरे में गयी थी पर कमर अंदर से बंद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।