युवक कांग्रेस ने पौड़ी एसडीएम को निलंबित करने की मांग की

0
456

एसडीएम पौड़ी के युवक कांग्रेस के नेता नितिन बिष्ट और बेरोजगार नौजवानों के साथ दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर सांकेतिक उपवास पर बैठे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को निलंबित करने की मांग की।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में यहां के नौजवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज उन्हीं नौजवानों को सरकार की शह पर नौकरशाह अभद्र व्यवहार, गाली गलौज कर मारने-पीटने की धमकी देने जैसे कृत्य कर रहे हैं। जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली ने कहा कि जहां एक ओर पूरे प्रदेश का बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को हताश करने का काम किया है। आज डबल इंजन की सरकार में युवाओं के साथ अधिकारी मनमाना दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जिससे बेरोजगार युवाओं पूरी तरह से हतोत्साहित हो रहे हैं। कांग्रेसियों ने एसडीएम आकाश जोशी को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों को युवाओं के प्रति यह रवैया बिल्कुल असहनीय है। प्रदेश सरकार ऐसे एसडीएम को तत्काल निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करे।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव लखबीर सिंह चौहान, टिहरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ,जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कोहली, नफीस खान रोशन नौटियाल आदि कांग्रेसियों ने कहा कि बेलगाम नौकरशाहों पर प्रदेश सरकार नकेल कसे।