शराब ठेके के विरोध में युवक ने खाया जहर

0
784
Crime,Loot
Representative Image

कनखल थाना क्षेत्र में शराब के ठेके के विरोध में धरने पर बैठे ग्राम मिस्सरपुर निवासी गुलशन सैनी ने ठेके के विरोध में जहर खा लिया। गुलशन को गंभीर हालत में रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवक ने जिस समय जहर खाया उस समय हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद मौके पर मौजूद थे। युवक घर के पास शराब का ठेका खोले से परेशान था।

जगजीतपुर स्थित ठेके को ग्राम मिस्सरपुर में खोल दिया था, तभी से युवक शराब ठेका खोले जाने का विरोध कर रहा था। युवक ने जहर खाने से पूर्व सुसाइड नोट भी तैयार कर लिया था। घटना से पूर्व पुलिस धरना दे रहे लोगों को मनाने भी पहुंची थी, इसी बीच युवक व पुलिस के बीच कहासुनी हो गई और युवक ने जहर खा लिया। युवक को तत्काल स्थानीय रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि शराब का ठेका गलत खोला गया है। ठेके को हटाने के लिए युवक लगातार अनुरोध करता चला आ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन के ठेकेदार से मिले होने के कारण ठेका नहीं हटाया जा रहा था, जो घटित हुआ उसके लिए अधिकारी दोषी हैं। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है।