कहते है की युवा अगर ठान ले तो वो समाज की सोच तक बदल सकते है, कुछ ऐसा ही सोचना है बागेश्वर जिले के रहने वाले प्रदीप राणा का जिन्होंने 16 हजार किमी की यात्रा साइकिल से पूरी की ताकि वो लोगों को बढ़ते प्रदुषण के प्रति जागरूक कर सके।
बागेश्वर जिले के रहने वाले प्रदीप राणा इन दिनों साइकिल चलाकर लोगों को प्रदूषण मुक्त और मोदी के स्वत्छ भारत अभियान को लेकर लोगों में जनजागरूकता की चेतना जगाने के लिए साइकिल पर सवार होकर शहर शहर और गांव-गांव घूम रहे है। गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉड में अपना नाम दर्ज़ करवाने की चाहत रखने वाले प्रदीप राणा अभी तक 22 राज्यों का सफर साईकिल से पूरी कर चुके है, जब वो तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे तो यहाँ उनका परिवर्तन मंच और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। आ
पको बता दे की प्रदीप राणा देहरादून के एक निजी संस्थान में पढ़ते है और बागेश्वर जिले के रहने वाले है, उन्होंने 24 मई को देहरादून से अपनी साइकिल यात्रा शरू की थी और अभी तक वो 16 हजार किमी की यात्रा साइकिल से पूरी कर चुके है. अब वो उत्तराखंड पहुंचे है,जहाँ से वो बद्रीनाथ तक साइकिल से जायेंगे जहाँ उनका ये सफर पूरा हो जायेगा।
प्रदीप राणा बताते है कि, “आजकल हर कोई गाड़ियों में सफर करना पसंद करता है जिससे लगातार हमारे पर्यावरण में प्रदुषण हो रहा है, ये एक मुहीम है जिससे मैं लोगों को बताना चाहत हूँ की साइकिल से सफर करना हमारे शरीर और हमारे पर्यावरण के लिए कितना बेहतर है।”