झील में मिला युवक का शव

0
650

नैनीताल। नैनी झील में दलित बेरोजगार युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार को नैनी झील में एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान 28 वर्षीय हरीश चंद्र निवासी हरिनगर नैनीताल के रूप में हुई है। मृतक के बैग में देशी शराब का एक पव्वा, पीजी के सर्टिफिकेट व मोबाइल मिला है। रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पाषाण देवी मंदिर के समीप एक झील में शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का मानना है कि युवक ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या की है। एसओ प्रमोद पाठक का कहना है कि परिजनों से पूछताछ व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।