युवाओं ने शुरू की घरों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने की मुहिम शुरू

0
752
कोरोना
गोपेश्वर,  चमोली में लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय पर स्वयं सेवी युवाओं के संगठन एलडीआरएफ (लोकल डिजास्टर रिलीफ फोर्स) ने एक सार्थक मुहिम शुरू की है। युवाओं ने संगठन के विभिन्न मोहल्लों में निवास करने वाले युवाओं के नम्बर सोशल मीडिया पर जारी कर खाद्यान्न और दवाइयों की आपूर्ति के लिए सम्पर्क करने की अपील की है। युवाओं की इस मुहिम को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
गोपेश्वर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में सेवा निवृत्त कर्मचारी व बुजुर्ग लोग निवास करते हैं। कई परिवारों के युवा रोजगार के सिलसिले में बाहर निवास करते हैं लेकिन लॉक डाउन होने पर मजदूर न मिलने से बुर्जुगों को खाद्यान्न व अन्य वस्तुओं की आपूर्ति में दिक्कतें हो रही हैं। इसे देखते हुए युवाओं की ओर से बनाई गई एलडीआरएफ की ओर से सोशल मीडिया पर अपना नम्बर शेयर कर लोगों से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूति करने के लिये सम्पर्क करने की अपील की गई। योजना के अनुसार नगर के 11 वार्डों के प्रत्येक वार्ड में दो युवाओं के नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। जो अपने मोहल्ले में सेवा प्रदान करेंगे। संगठन का संचालन कर रहे अनूप पुरोहित अंकोला ने कहा कि संगठन पूर्व से ही आपदा के समय राहत कार्य करने का कार्य करता है। ऐसे में इस आपदा के दौरान भी संगठन ने यह मुहिम शुरु की गई है।