बस की टक्कर से युवक की मौत

0
583

देहरादून। थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में हरिद्वार बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात एक बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक राकेश रावत पुत्र खेम सिंह रावत निवासी ग्राम उत्तरसों, रुद्रप्रयाग की मौत हो गई, जबकि दीपक सिंह रावत घायल हो गया।
घायल दीपक रावत और मृतक राकेश दोनों दोस्त थे। राकेश गुरुवार को अपने गांव से देहरादून आया था। शुक्रवार की रात वापस गांव जाते समय दीपक उसे अपनी स्कूटी से कारगी चौक से रिस्पना पुल की तरफ ले जा रहा था, तभी पीछे से आ रही वॉल्वो बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में राकेश की मौत हो गई, वहीं दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।