सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

0
706

विकासनगर। गुरुवार की देर रात थाना सहसपुर क्षेत्र में देहरादून पावटा साहिब मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। आशंका है कि कोई वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

देर रात देहरादून पावटा साहिब रोड पर चोरखाला के पास तीन युवक ओर बाइक सड़क पर पर गिरे हुए थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दारोगा पुनीत दसोनी मौके पर पहुंचे। तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने 108 सेवा की मदद से घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दरोगा पुनीत दसोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान महकार (18) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लक्ष्मीपुर, आमिर खान (23) पुत्र आलिम और शादाब (22) पुत्र अकील अहमद निवासी चोरखाला सहसपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।