संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0
618
भाजपा

हरिद्वार, कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की आशंका पर जगजीतपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक अपनी रिश्तेदारी में यहां आया हुआ था।

पुलिस के अनुसार, गांव भगवानपुर थाना बढ़ापुर बिजनौर निवासी रिंकू कश्यप (23) पुत्र धर्मपाल कश्यप करीब एक पखवाड़ा पूर्व कनखल जगजीतपुर गांव में अपनी मौसी के यहां आया था। देर शाम रिंकू की तबीयत खराब हो गई, तत्काल उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। तबीयत रास्ते में अधिक खराब होने के कारण रिंकू को हरिद्वार न ले जाकर कनखल के ही रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रात में ही युवक के परिजन हरिद्वार पहुंच गए।,युवक के पिता धर्मपाल कश्यप ने मौत को लेकर आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।”