सेना में भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। ‘यूथ फ़ाउंडेशन’ की ओर से अभ्यर्थियों को गुप्तक़ाशी में रिटर्न परीक्षा की तैयारियां कराई जा रही है।
यूथ फ़ाउंडेशन के सूरज नेगी ने बताया कि, “28 जनवरी को लेंसडौन में मेडिकल फ़िट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होनी है। यूथ फ़ाउंडेशन की ओर से गुप्तक़ाशी में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए कैम्प लगाया गया है। यहाँ पर उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।कैंप एक हफ्ते पहले शुरु हो चुका है,सेना की लिखित परीक्षा 28 जनवरी 2018 को है जिसके लिये चार शिक्षक और एक इंस्ट्रक्टर बच्चों की मदद कर रहे हैं।
यह कैम्प पूरी तरह निशुल्क रहेगा व इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए यूथ फ़ाउंडेशन के फ़ेसबुक पेज या फिर वेब साइट से पूरी जानकारी ले अपना आवेदन भर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थीयों द्वारा 7088019651, 52, 53, 54, 56, 57, 58, 59 पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।