गुलदार ने हमला कर व्यक्ति को किया घायल

0
515
हरिद्वार,  तीर्थनगरी में आदमखोर गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में गुलदार का आतंक जारी है। आदमखोर गुलदार को पकड़ने में नाकाम वन विभाग भले ही गुलदार को पकड़ने के लाख दावे कर रहा हो लेकिन इसके बाद भी गुलदार एक के बाद एक लोगों पर हमले किए जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आदमखोर गुलदार ने सुभाष नगर निवासी इरफान पर शनिवार देर शाम उस समय हमला कर दिया जब वह घर के कार्य में व्यस्त था। गुलदार के हमले में इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल इरफान को गंभीर हालत में  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से  सुभाष नगर के लोग खासे सहमे हुए हैं। गत दिनों में दो व्यक्तियों को अपना निवाला बनाने के बाद अब गुलदार ने देर शाम एक और व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।