युवक पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

0
413
File Photo: Crime
हरिद्वार,  लक्सर शहर में एक युवक पर हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्सर-रुड़की मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे एक युवक पर शाम तीन युवकों ने ईंट-पत्थरों से ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी बिट्टू शनिवार को लक्सर-रुड़की मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह सेल्समैन को पैसे देने लगा तभी पीछे से तीन युवक आए और बिट्टू के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान दो युवकों ने बिट्टू को पकड़ लिया, जबकि एक युवक ने उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किया। इससे युवक लहूलुहान हो गया। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी युवक धमकी देते हुए वहां से चले गए।
मारपीट की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल युवक ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लक्सर सीओ राजन सिंह ने बताया कि तहरीर आ गई है मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।