पार्टी में हुए विवाद में युवक की मौत

0
735
होटल

पार्टी के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में कल रात 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। देहरादून के धारा चौकी क्षेत्र, राजपुर रोड में रात होटल पैसिफिक ब्लू में अपने दोस्तों की पार्टी में जाने की बात कह कर सार्थक गया था। आज लिखित तहरीर में सार्थक के पिता ने अपने पुत्र सार्थक जो एम.ई.एस. मे ठेकेदारी का काम करता था को रात में पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनके पुत्र सार्थक की होटल में कुछ अज्ञात लोगों के साथ मारपीट हो गई थी, जिसमें सार्थक घायल हो गया।

उपचार के लिये 108 के माध्यम से उसे दून अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। सर पर गम्भीर चोट लगने से हुई मौत। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 305/17 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली अरविंद कुमार द्वारा की जा रही है, जहां युवती से छेङछाङ का मामला सामने अाया है। अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।