बैंक में युवक को लगाया 30000 का चूना, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

0
642
हल्द्वानी, शहर में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे युवक को दो बदमाशों ने मदद के नाम पर 30,000 रुपये का चूना लगा दिया।
पीड़ित निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है और कंपनी की रकम जमा कराने के लिए बैंक पहुंचा था। बदमाशों ने पहले उससे मदद मांगी और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित शुक्रवार को कोातवाली पहुंचा और दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
रामपुर रोड निवासी बलवंत गुंसाई चलों इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मार्केटिंग का काम करता है। वह कंपनी का सामान पहुंचाता है और मिली रकम को फर्म के खाते में जमा करवाता है। 18 नवम्बर को कंपनी की रकम जमा करने के लिए ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित बैंक ऑफ बडोदरा शाखा में पहुंचा।
बैंक में ही उसे दो व्यक्ति मिले जिन्होंने उसेे बातों में उलझाकर कुछ नशीला पादार्थ सुंघा दिया और अपने साथ बैंक से बाहर ले गए। पीड़ित के अनुसार इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं हैं। दोनों व्यक्तियों ने उसके पर्स से कंपनी की 30000 की रकम निकाल ली और उसके पर्स में कागज की गड्डी डालकर टैंपों में बैठा दिया। रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल के पास पहुंचकर युवक को होश आया तो उसने अपना पर्स चैक किया, जहां उसे पैसों की जगह कागज की गड्डी मिली। वह बैंक में घटना के बारे में बताया। वहां लगे सीसीटीवी को खंगाला तो दोनों आरोपितों को बलवंत ने पहचान लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।