युवक ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

0
841

देहरादून। थाना रायपुर के भोपालपानी क्षेत्र में एक युवक ने खुद को आग लगा ली। वह लगभग 70 प्रतिशत जल गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे की है। युवक को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। युवक राजेश पुत्र गुलाब सिंह भोपालपानी का निवासी है। परिजनों ने बताया कि राजेश ने बुधवार को कमरा बंद करके खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने जब कमरे से धुंआ निकलता हुआ देखा तो उसके पिता गुलाब सिंह ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। युवक शादीशुदा है तथा मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।