रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण युवाओं के लिए अवसर

0
699

देहरादून,  जिले के युवाओं को पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा। साहसिक खेल अधिकारी देहरादून ने बताया कि, “जिला योजना वर्ष 2017-18 के साहसिक पर्यटन मद में जिले के युवाओं को क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय देहरादून द्वारा फरवरी माह में प्रथम चरण में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कौडियाला में करवाया जाना प्रस्तावित है।”

इसमें जिले के कुल 30 युवाओं को उक्तवत साहसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए 16 वर्ष से 26 वर्ष तक की आयु के युवाओं का चयन कर प्रशिक्षण दिलवाया जाना प्रस्तावित है। उन्होेंने कहा कि इच्छुक छात्र-छात्रा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय 45 गांधी रोड देहरादून से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा कर सकते है। छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।