छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
692
File Photo

हरिद्वार। जनपद के लक्सर क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कुछ लोगों ने आरोपी युवक को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की मारपीट का एक वीडियो भी बनाया। युवक के परिजन ने उसे लोगों के चुंगल से छुड़ाया उसे छुड़ाया और इस मामले के तहरीर पुलिस को सौंपी है।
रविवार को लक्सर कोतवाली के मुंडाखेड़ा गांव निवासी एक युवक शुभम पर गांव की ही दूसरी जाति की लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। इस बात की शिकायत जब लड़की ने परिजनों से की तो उन्होंने आरोपी युवक को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक के बाल भी लोगों ने काट दिए। आरोप है कि रविवार को आरोपी युवक पानी-पीने के लिए पास के सरकारी नल पर गया था। इसी दौरान गांव की ही दूसरी बिरादरी की एक युवती वहां से गुजर रही थी, आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने इस मामले की शिकायत परिजनों से की तो उन्होंने युवक को बंद कर बनाकर उसकी तबीयत से धुनाई कर दी।
शाम को जब कुछ लोगों ने आरोपी युवक को बंद कमरे में देखा तो इसकी शिकायत उसके परिजनों से की। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह से शुभम को मुक्त कराया। इसके बाद ग्रामीण घायल शुभम को लेकर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक का फिर मेडिकल किया गया। वहीं, युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।