उत्तराखंड में युवा मतदाता निर्णायक

0
627

देहरादून। उत्तराखंड में इस बार युवा मतदाता निर्णायक होंगे। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर युवा मतदाताओं की संख्या 21,20,218 है। यह कुल मतदाताओं का 27.54 फीसदी है।
यही वजह है कि लगभग सभी राजनीतिक दल चुनाव में रोजगार और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाकर युवाओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में 20 से 29 आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 21,20,218 है। यह कुल मतदाताओं का 27.54 फीसद है। आमतौर पर यही वर्ग चुनाव में सबसे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस आयु वर्ग के सबसे अधिक मतदाता हरिद्वार जिले में हैं। इनकी संख्या 4,21,365 है।
नैनीताल संसदीय क्षेत्र के ऊधमसिंह नगर जिले में यह संख्या 37,8519 है। टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले देहरादून में 3,31,260 युवा मतदाता हैं। उत्तरकाशी जिले में 70217 युवा मतदाता हैं। पिथौरागढ़ में 94,230, चमोली में 78,806, रुद्रप्रयाग में 49,369, टिहरी में 1,30,452, देहरादून जिले में 3,31,260, बागेश्वर में 50,675, पौड़ी में 139332, नैनीताल में 194337, अल्मोड़ा में 1,28,320, ऊधमसिंह नगर में 37,8519 और चंपावत जिले में 53,196 युवा मतदाता हैं।